इंसानियत से बड़ा कोई मजहब नही-अरशद
तहसील प्रभारी/फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
फरेंदा में आज से आगामी 14 अप्रैल तक प्रतिदिन 200 आदमी के मुफ्त खाने और चिकित्सा के इंतेज़ाम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व लाइफ केयर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सैयद अरशद ने शुरू कर दी है जिसके क्रम में आज लगभग 500 व्यक्तियों को फरेंदा बाई पास पर लगे शिविर में भोजन कराया गया और उनकी जांच की गयी ,अरशद ने बताया कि आज हमारा देश एक बड़ी त्रासदी और संकट के दौर से गुजर रहा है जिसमें हर इंसान का फर्ज है कि वो देश के साथ पूरी ईमानदारी के साथ खड़ा रहे और अपने देश के इस हालात से लड़ते हुए करोना जैसी अजाब, बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंके ।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी भी ने हम सबको इस आपदा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के खिदमत (सहायता) करने के निर्देश दिए है और हजारों की तादाद में समाजवादी साथी देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है ,श्री अरशद ने बताया मैन स्वयं ही ऐसे ही पहल की है मैने बीते कल ही जिलाधिकारी महराजगंज को अपने इरादे की जानकारी दूरभाष पर दी और कहा कि हमारा लाइफ केअर हॉस्पिटल आरक्षित कर लिया जाए उनके निर्देश पर उपजिलाधिकारी फरेंदा ने हमारे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया ताकि कोई आपात स्थिति आये तो हम मरीजों को आइसुलेट कर सकें श्री अरशद ने बताया कि मैं आज जिलाधिकारी महराजगंज से अपने स्कूल के 15 से 20 बसों को भी अपने क्षेत्र वासियों को उनके घर तक भिजवाने के लिए प्रशासन को देने की इच्छा जताई जिस पर मेरा हौसला अफजाई किया श्री अरशद ने बताया कि हमारे इस कार्य में लाइफ केयर हॉस्पिटल के निदेसक तनवीर आलम उर्फ नन्हे ,डॉ0 राजेश गौतम MD ,डॉ0 अशोक MBBS , डॉ0 अमित श्रीवास्तव mbbs ,डॉ0 एजाज खान ,स्टाफ बबलू, धर्मेंद्र यादव ,मोनू, इम्तियाज़ खान आदि बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
Post a Comment