फरेंदा एसडीएम व तहसीलदार ने बिना स्ट्रा रीपर के धान की फसल काट तीन कंबाइन मशीन को पकड़ कर थाने को किया सुपुर्द - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेंदा एसडीएम व तहसीलदार ने बिना स्ट्रा रीपर के धान की फसल काट तीन कंबाइन मशीन को पकड़ कर थाने को किया सुपुर्द



लक्ष्मीपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
---------‐‐---------------------------------
पुरंदरपुर/फरेंदा/महराजगंज

रविवार को धान की फसल काट रहे बिना स्ट्रा रीपर के  तीन कंबाइन मशीनों  को फरेंदा एसडीएम व तहसीलदार ने थाना प्रभारी फरेंदा की सुपुर्दगी में दिया, जिसमें पारस यादव थाना फरेंदा, ध्रुव कुमार निवासी लेहडा खास थाना क्षेत्र फरेंदा व राम मिलन चौधरी निवासी मधुकरपुर महदेवा थाना पुरंदरपुर ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.