भाजपा नेता के पारिवारिक सदस्य को बाइकर ने मारी टक्कर: मौके पर मौत
नगर प्रतिनिधि: असलम खान
सोनौली महाराजगंज।
घर से निकले युवक की सड़क हादसे में मौत से परिजनों में मचा हाहाकार, वार्ड ही नही पुरे नगर में दिखी मातम की लहर, नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष यादव के पारिवारिक सदस्य थे मृतक इद्रजीत यादव, नगर पंचायत सोनौली के लोगो दी श्रद्धांजलि।
घटना बीते शनिवार की शाम का बताया जा रहा है, पारिवारिक सदस्यों के अनुसार मृतक इंद्रजीत यादव अपने साईकिल पर दूध लेकर अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर 1 से घर से शनिवार की शाम 6:15 के करीब निकले वही गजरजोत काली माता मंदिर पहुचे ही थे कि, सड़क पार करते समय पीछे से आ रही तेज रफ़्तार बाइकर ने जबरदस्त टक्कर मारते हुवे घटना स्थल से फरार हो गया, वही दुर्घटना में घायल इंद्रजीत यादव की कुछ ही पलो में स्वर्गवास हो गया।
उक्त घटना से जहा भाजपा नेता के परिवार में कोहराम मचा हुवा है वही बताया जा रहा है कि, जैसे ही यह खबर आम हुई तो नगर पंचायत सोनौली में मातम की लहर दौड़ गई।
हालांकि, मृतक का शव जिला मुख्यालय में पीएम के लिए ले जाया गया है, जिसे देर शाम तक आने की संभावना है।



















Post a Comment