नवनिर्मित भवन से शुरू हुआ नगर पंचायत सोनौली का कार्यालय: लोगो मे हर्ष
👉 5 वर्ष से किराए के कमरे में संचालित हो रहा था कार्य
👉 डीएम महराजगंज के पहल पर निजी निर्माणाधीन भवन में हस्तान्तरित हुआ कार्यालय
सोनौली महराजगंज
आदर्श नगर पंचायत सोनौली का कार्यालय पिछले पांच वर्षों से एक किराये के भवन में संचालित हो रहा था जो सोमवार से अपने नवनिर्मित भवन में संचालित होने लगा जिसको लेकर नगर पंचायत के नागरिकों में काफी खुसी है। स्थानीय लोगो का कहना है कि सोनौली के नगर पंचायत मुख्य बाजार में होने से काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही अब नवनिर्मित निजी नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होने से नगर पंचायत सोनौली के राजस्व में होगा इजाफा, वहीं नगर समस्याओं से जुड़ी तमाम कार्यो के लिए दूर नही जाना पड़ेगा।
जानकारी देते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय पिछले 5 वर्षो से एक किराए के भवन से संचालित हो रहा था। जिसका अनुमोदन करते हुवे तत्कालीन डीएम महराजगंज के आदेशानुसार नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय पर स्तान्तरण किया गया। नवनिर्वाचित चेयरमैन अध्यक्ष हबीब खान ने नगर पंचायत के आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास करते हुए कार्यालय को नवनिर्मित नगर पंचायत के अपने निजी भवन में शिफ्ट कराकर सोमवार से कार्यालय में कार्य प्रारंभ कर दिया है।
चेयरमैन हबीब खान ने कहा कि, अब नगर पंचायत की जनता को मुख्य बाजार में ही सभी सहूलियत उपलब्ध होगी, खास कर व्यापारी वर्ग को, नगर पंचायत कार्यालय निजी भवन में हस्तांतरित होने पर नगर के सभी सभासदों ने हर्ष व्यक्त किया है।
नगर पंचायत सोनौली अधिशाषी अधिकारी राहुल यादव ने कहा की नगर पंचायत 5 वर्ष पहले ही बना था। कार्यालय को बनने मे समय लगा अब नगर पंचायत के सभी कार्य नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय से सम्पन्न होगा।




















Post a Comment