सिकंदर सूफी संत उर्फ अनपढ़ बाबा का बड़ा दावा कि जो मर्ज़ दवा से ठीक नहीं होता वो हमारी दुआओ से ठीक होता है - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सिकंदर सूफी संत उर्फ अनपढ़ बाबा का बड़ा दावा कि जो मर्ज़ दवा से ठीक नहीं होता वो हमारी दुआओ से ठीक होता है


वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट

सिकंदर सूफी संत उर्फ अनपढ़ बाबा दोषी पूरा काशी वाराणसी ने    ए एम ई लाइव न्यूज़ चैनल के पत्रकार जमील अख्तर से एक खास वार्ता के दौरान बताया कि हमारे यहां हर तरीके के मर्ज़ का इलाज किया जाता है चाहे वह कैंसर हो ब्लड प्रेशर हो शुगर हो यानी बड़ी से बड़ी बीमारी हो सब दुआओं के जरिए दूर होती है और जिनके ऊपर आसेबी मामला होता है या टोना जादू काला जादू वगैरह का गंदा असरात होता है उसे अपनी इल्म ज्ञान एवं दुआओ से हटाया भी जाता है और उन्होंने आगे बताया कि हमारे यहाँ बहुत दूर दूर से मरीज़ आते है और वो अपना इलाज कराते है और ठीक हो जाते है सूफी संत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ईश्वर की तरफ से मुझे जो भी इल्म ज्ञान की प्राप्ति हुई है उस इल्म और ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा मैं समाज के लोगों में बांटना चाहता हूं जिससे समाज में  रहने वाला हर शख्स अपनी अपनी दीफा कर सके हमारे यहाँ सिर्फ अपने देश के ही नही बल्कि विदेशों से भी लोग अपनी बीमारियों का इलाज फोन के द्वारा भी कराते है और हमारा एक ट्रस्ट भी है जो सन,2017 में रजिस्ट्री कार्यालय से रजिस्टर्ड भी है जिसका रास्ट्रीय अध्यक्ष भी हूँ और हम ट्रस्ट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा गरीब असहाय बीमार लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है जिसमें सरकार की तरफ से मुझे कोई भी मदद नहीं मिल रही है अगर मुझे सरकार की तरफ से मदद मिले तो मैं अपने ट्रस्ट के माध्यम से और मरीजों लाचार बेसहारा लोगों को सहारा देने का काम करूंगा पत्रकार जमील अख्तर ने वहां बैठे हुए कुछ मरीजों से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि जब से बाबा के यहाँ आ रहा हूं तब से मुझे काफी आराम है और एक मरीज ने बताया कि मेरे पेट में पथरी थी और वह बाबा की दुआओं के जरिए खत्म हो गई और एक शख्स ने बताया कि मेरा कारोबार रोज़ी रोज़गार कुछ भी नही चल रहा था मैं बहुत परेशान था लेकिन बाबा की दुआओ से आज मुझे काफी राहत मिली

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.