बृजमनगंज/फुलमनहा/बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
================================== बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरेंदा-बृजमनगंज रोड स्थित कोमल चौराहे के समीप एक पिकअप की चपेट में आने से लौकही निवासी बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि बीती रात एक पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दीपू उम्र करीब 28 वर्ष एवं गौतम उम्र करीब 24 वर्ष घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी बनकटी ले जाया गया। जहां पर दीपू की मौत हो गई। जिसके शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। गौतम का इलाज चल रहा है। पिकअप को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है।
Post a Comment