बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी गांव में मामा के घर आए बारह वर्षीय भांजे की पानी में डूबने से मौत -परिजनो का रो रोकर बुरा हाल, गांव में मातम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी गांव में मामा के घर आए बारह वर्षीय भांजे की पानी में डूबने से मौत -परिजनो का रो रोकर बुरा हाल, गांव में मातम


क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
========================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी गांव में अपने मामा के घर आए एक बारह वर्षीय भांजे की मौत पानी में डूबने से हो गई । सूचना पाकर घटना पर पहुंचे एसओ बृजमनगंज ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया।
गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के गांव नवापार निवासी दिनेश का 12वर्षीय लड़का सागर अपने नाना लालमन धानी निवासी के घर आया था । शनिवार को दोपहर में बंधे के समीप टहलते हुए जा रहा था कि अचानक पैर फिसल गया । जिससे बरसात में बंधे के बगल में एकत्र हुए पानी में डूबे गया।
कुछ देर वाद सागर को उसके ननिहाल के लोग खोजने लगे । लेकिन कुछ पता नहीं चला ।  शक के आधार पर बाढ़ के पानी मे खोजबीन कराया गया । काफी खोजबीन के वाद युवकों के सहयोग से लाश को पानी से निकाला गया । सूचना पाते ही मृतक की माँ संजू ,दादी व उसके बाबा पहुँच गये । सूचना पाकर थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दूबे, चौकीइंचार्च धानी कमलेश प्रताप सिंह व अन्य पुलिस के लोगों के अलावा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द मणि,राहुलशर्मा,केशवमणि, अंशुसिह, दीपांशुमाणि सहित सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित ग्रामीणों  के समक्ष लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया । मृतक की मां ,दादी,दादा, का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दूबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.