पीड़ित ने कूटरचित तरीक़े से भूमि का बैनामा करने का बिचौलियों पर आरोप -तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
आराजी संख्या 5 की बात करके नवाबी घाट आराजी संख्या 238 का करा लिया बैनामा
पुरन्दरपुर/बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट===========================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिसालपुर भोतहा के निवासी रामनैन पुत्र मुराली की भूमि सत्तासी माता के मंदिर से सटे आराजी संख्या 5 की विक्रय करने के लिए भूमि की कीमत 1,25000 (एक लाख पच्चीस हजार) रुपये में गाँव मठिया इदु के निवासी उदयभान पुत्र सीताराम से हुई थी। लेकिन गाँव रिसालपुर के निवासी संतराम पुत्र रामलखन, दिनेश पुत्र हरिराम, व रमाकान्त पुत्र रामलगन, अजय पुत्र रामवृक्ष, रामसुमेर पुत्र बलई, निवासी मठिया इदु के द्वारा कूटरचित तरीक़े से तयशुदा भूमि का बैनामा न कराते हुए। नवाबी घाट के आराजी संख्या 238 में उदयभान की पत्नी सावित्री, व छोटे भाई राजकुमार के पत्नी निशा, के नाम से बैनामा करा लिया इस बात की जानकारी तब हुई। जब रामनैन की भूमि पर उपरोक्त लोगों के द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जाने लगा। जिसको लेकर रामनैन ने पुरंदरपुर थाना में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग।
इस सम्बंध में पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद का कहना है कि जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment