नौतनवा रेलवे कर्मचारी की मनबढई जल बहाव मार्ग किया अवरुद्ध, गिर सकते है कई मकान
👉 दबंग रेलवे कर्मचारी के कालगुजारी से स्थानीय जनता में भारी रोष
👉 चेयरमैन ने जलनिकासी मार्ग बनवाया, रेलवे कर्मी ने मार्ग अवरुद्ध किया
👉 जनता ने रेलवे कर्मी की लापरवाही का शिकायत चेयरमैन से किया, न्याय के लिए लगाया गुहार
संतोष यादवनौतनवा महराजगंज।
कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते नौतनवा रेलवे मालगोदाम स्थित गड्ढा पूरी तरह पानी से लबालब भर गया था जिससे पुलिस बूथ से लेकर विजय के मकान तक निवास करने वाले लोगो के घरों में उक्त पोखरे का गन्दा पानी जाने लगा था, जिससे विषैले साँप व अन्य जानवर के लोगो के घरों में घुसने की आशंका बन गयी थी जिसकी शिकायत आम लोगो ने बिगत दिनों नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान से मिलकर किये, जिसका सज्ञान लेते हुए चेयरमैन गुड्डू खान ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर बात करके उस गड्ढे से निकलने वाले पानी के रास्ते, पुलिया आदि को खुलवाकर पानी के बहाव को पुनः शुरू करा दिया था।
जलनिकासी बन्द किया गया रेलवे कर्मचारी द्वारा |
परन्तु आज पुनः रेलवे के कर्मचारी भागीरथी द्वारा उक्त पानी के निकास को जबरजस्ती जेसीवी लगाकर मिट्टी से बंद कर दिया गया, जिससे फिर से लोगो के घरों में पानी घुसने की आशंका बन गयी है, इससे आमजन में बहुत नाराजगी है वही दूसरी तरफ लोग काफी भयभीत व डरे हुए है रेलवे कर्मचारी के इस कृत्य से आमजन में काफी रोष ब्याप्त है क्योंकि बरसात के पानी को जबरजस्ती रेलवे के सिपाही भागीरथी द्वारा बंद करना गलत व समाजहित से परे है, नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान ने प्रथम 24 न्यूज़ के माध्यम से बताया कि गड्ढे में एकत्रित बरसात के पानी से कभी भी किसी का मकान गिर सकता है या जन हानि हो सकता है, इसकी समस्त जिममेदारी भागीरथी की होगी।
नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान ने जलनिकासी बनवाया था |
बताते चले कि रेलवे के सिपाही भागीरथी काफी दिनों से नौतनवा रेलवे स्टेशन में जमे हुवे है व आमजन पर काफी रौब दिखाते है और उनके द्वारा उत्तपीडन के आरोप स्थानीय जनता द्वारा लगाया जा रहा है। स्थानीय जनता ने कहा कि भागीरथी आये दिन आमजन से व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे है इसकी लिखित शिकायत आमजन द्वारा उच्चाधिकारियों से भी की जा रही है।
Post a Comment