चंदौली जिला के दुलहिपुर के कई मोहल्लो की सड़क गड्ढों व दल दल में तब्दील
विगत कई वर्षों से है यह सड़क छतिग्रस्त
मुख्य सड़क में जल जमाव के कारण लोगों के आवागमन में हो रही हैं काफी परेशानियां
वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट======================≠=
चंदौली जिले के दुल्हीपुर भीसोडी मोहल्ले की सड़क जलजमाव,दल दल व गड्ढों में तब्दील हो गई है।
यहां के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ये सड़क कई वर्षो से इसी तरह इसी हालत में बनी हुई है। सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढेह हैं, अगर जरा सी भी यहां बरसात होती है तो सीवर ओवर फ्लो हो जाता है जिससे सड़क पर पानी भर जाता है, इस सड़क पर चलने से लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों और मुसीबतो का सामना करना पड़ता है कई बार क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के विषय में संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारियो व क्षेत्र के सभासद को भी लिखित सूचना दे चुके हैं, इसके बावजूद प्रसासन और नेता सोये हुए हैं। आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। इसी क्षेत्र के आरज़ू भाई ने बताया कि कोई भी जनप्रतिनिधि इस सड़क के विषय में सोचता ही नहीं, चुनाव के समय के वल वोट के लिए ही आते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए उक्त सड़क की अविलंब मरम्मत कराये जाने की मांग की है।
Post a Comment