सोनौली के एक मकान में आग लगने से लाखों का सामान हुआ जल कर खाक, कोई हताहत नही - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली के एक मकान में आग लगने से लाखों का सामान हुआ जल कर खाक, कोई हताहत नही


बताया जा रहा है कि शॉर्टसर्किट से लगी आग

प्रथम 24 न्यूज़
सोनौली महराजगंज।
सरहदी कस्बा नगर पंचायत सोनौली के एक मकान में आज देर रात अचानक आग लग गई। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नही है। जबकी आग लगने से कमरे में रखा काफी समान जलकर नष्ट हो गया।

मिले खबर के मुताबिक पड़ोस के लोगो ने देखा कि महबूब खान के मकान में ऊपर के ऊपरी मंजिल से धुआ निकल रहा है जिसके बाद लोगो शोर मचाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है आगजनी घटना के वक्त घर के सभी लोग नीचे के मंजिल में थे। इस आगजनी में परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है। आगजनी की इस घटना को शॉर्टसर्किट होना बताया जा रहा है।

आगजनी से कमरे में रखा सामान, सोफा, बेड, एसी जलकर नष्ट हो गया। यह मकान नगर के प्रमुख कारोबारी महबूब खान का है। मकान दो मंजिला है सभी परिवार नीचे मकान में थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.