थाना नौतनवा व स्वाट टीम द्वारा 03 वर्षीय बालक (चैम्पियन) के अपहरण का आसफल अनावरण कर, अपहरण के 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अपहृत बालक को सकुशल किया बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

थाना नौतनवा व स्वाट टीम द्वारा 03 वर्षीय बालक (चैम्पियन) के अपहरण का आसफल अनावरण कर, अपहरण के 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अपहृत बालक को सकुशल किया बरामद


क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
========================
         दिनांक 20-7-20 को वादी श्री सौरभ सिंह पुत्र महेश्वरी सिंह की तहरीर पर थाना नौतनवा में उनके 03 वर्षीय पुत्र चैम्पियन के अपहरण  के लिखित तहरीर पर थाना नौतनवां पर मु0अ0सं0-188/20, धारा- 363 भादवि0 का अभियोग बनाम हरी, व उसकी पत्नी के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी।
         पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक नौतनवां एवं स्वाट टीम महराजगंज को निर्देशित किया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 24-7-2020 को प्रभारी निरीक्षक नौतनवां एवं स्वाट टीम महराजगंज मय टीम घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पतारसी- सुरागरसी तलाश अपहृत व अपहरणकर्ता के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमा के अपहरण कर्ता अपहृत बालक को अपने साथ लेकर खड्डा कुशीनगर के  रास्ते बिहार जाने वाले हैं, जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं, इस सूचना पर विश्वास कर मय पुलिस टीम, मुखबिर खास, व वादी मुकदमा को साथ लेकर खड्डा रोड़ रेलवे ढ़ाला सवया के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा गाड़ाबन्दी कर इंतजार करने लगे कि कुछ समय बाद एक स्त्री व एक पुरुष एक बच्चे को लेकर सबया से खड्डा की तरफ आते हुये दिखाई दिये, नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से अभियुक्तगण 1 वेलपुल्ला हरी कुमार पुत्र वा0 रमई नि0 5-122 माधवनगर तिरुपति राजीव नगर,वाटर टैंक तिरुपति अरवन, थाना तिरुपति जनपद चित्तूर आन्ध्र प्रदेश, 2- वी0 अनसुइया पत्नी वी0 हरी कुमार पता उपरोक्त को समय करीब 6.30 बजे  पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अपहृत बालक चैम्पियन को सकुशल बरामद किया गया।

        हिरासत में लिये गये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब हमें माफ कर दें हम दोनों की शादी 08 वर्ष पहले हुआ था, हम लोग चैम्पियन के साथ पिछले कई महीनों से घुल मिल गये थे, चैम्पियन के माता पिता जब कमरा बदल दिये तो हम दोनों को चैम्पियन की कमी खलने लगी थी, हमलोग इसे लेकर रांची शहर जाकर धंन्धा करने व चैम्पियन को अपना लड़का बनाने के इरादे से ले जा रहे थे साहब हमसे गलती हो गयी हमें माफ कर दीजियें । कारण गिरफ्तारी बताकर अन्तर्गत धारा 363, भादवि0 गिरफ्तार किया गया तथा मा0 न्यायालय व मानवाधिकार के आदेशों का पालन करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- वेलपुल्ला हरी कुमार पुत्र वा0 रमई, पता- 5-122 माधवनगर तिरुपति राजीव नगर,वाटर टैंक तिरुपति अरवन, थाना तिरुपति जनपद चित्तूर आन्ध्र प्रदेश,
2- अनसुइया पत्नी  हरी कुमार, पता- 5-122 माधवनगर तिरुपति राजीव नगर,वाटर टैंक तिरुपति अरवन, थाना तिरुपति जनपद चित्तूर आन्ध्र प्रदेश
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
01-प्रभारी निरीक्षक नौतनवां श्री शिवमनोहर यादव जनपद महराजगंज
02- प्रभारी निरीक्षक स्वाट श्री शशांक शेखर राय जनपद महराजगंज
03- उ0नि0 स्वतन्त्र कुमार सिह थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
04- हे0का0 संजय कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद महराजगंज
05- हे0का0 विद्यासागर स्वाट टीम जनपद महराजगंज 
06 का0 पंकज यादव थाना नौतनवां जनपद महराजगंज
07- का0 अज्ञाराम यादव थाना नौतनवां जनपद महराजगंज  08- का0 कमलेश कुमारी थाना नौतनवां जनपद महराजगंज।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.