थाना बृजमनगंज के दो गाँव हुए आमने सामने महिला हुई घायल मौके पर पहुंची पुलिस
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
======================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र में सीएससी के करीब दो पक्ष आपस मे भींड़ गए। इस मार पीट में एक महिला घायल हो गई । गनीमत रहा पुलिस समय पर पहुंच गई। नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।
शनिवार देर शाम थाना क्षेत्र बृजमनगंज के दो गांव मुर्दहिया और जेहलीपुर के करीब 100 की संख्या में लोग आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों से ईंट पत्थर चलने लगे। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। तब जाकर मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि इस घटना में मेवाती उम्र 40 वर्ष निवासी मुर्दहिया घायल हो गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष संजय दूवे ने बताया कि मार पीट में घायल लगी हुई है।
Post a Comment