प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह के नेतृत्व में निगरानी समिति की बैठक
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=======================
विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत कोल्हुई के प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संम्बंध में निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत कोल्हुई में अब तक बाहर से आए कई प्रवासी मजदूरों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है जिसमे से कुछ लोगों का क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण हो चुका है और निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा सभी लोगों को स्वस्थ्य पाया गया है और यह भी दिशा निर्देश दिया गया कि जिन लोगों का क्वारेंटाइन का समय अवधि पूरा हो चुका है उनको फिटनेस स्वास्थ्य प्रमाण पत्र उपलब्ध करा कर घर भेजा जाये।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि समेत ,लेखपाल आशीष सिंह, स्वास्थ्य कर्मी धर्मेंद्र शाही, आंगनवाड़ी कार्यकत्री माधुरी श्रीवास्तव एवं छाया अग्रहरि , आशा कार्यकत्री ,एनम सुधा सिंह, सफाईकर्मी समेत अन्य निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment