महराजगंज में आज 3 कोरोना संकमित मरीज और मिले - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज में आज 3 कोरोना संकमित मरीज और मिले



जितेन्द्र निषाद
ब्यूरो चीफ महराजगंज

महराजगंज, 29 मई/ जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 26 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की  रिपोर्ट प्राप्त हो गई  है,जाँच में 3 नमूने  पाजिटिव  पाये गये  है। पॉजिटिव पाए गए  व्यक्तियों में  एक व्यक्ति  बेजवा बुजुर्ग परतावल का रहने वाला,  दूसरा व्यक्ति तेन्दुअहिता  पनियारा का रहने वाला है तथा  तीसरा व्यक्ति जर्दी पनियरा का रहने वाला है। ये  व्यक्ति क्रमशः कुवैत चेन्नई, दिल्ली से आए हैं, जिन्हें कोविड केयर अस्पताल राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना, महराजगंज में इलाज हेतु भेजा गया है।
अब जिले में कुल कोरोना मामले 49 तथा कोरोना ऐक्टिव मामले 31 हो गये है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.