नायक कही और से नही आते वो अपने कर्मो से बनते है - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नायक कही और से नही आते वो अपने कर्मो से बनते है


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज
                   पूरे विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान काफी गम्भीर नजर आ रहे है,और अपनी तरफ से वो सभी प्रयास कर रहे है जिसके करने से कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ा जा सके।इस कड़ी को तोड़ने के लिये गुड्डू खान ने नगर के तीन प्रमुख स्थानों नवीन गल्ला मंडी समिति,गांधी चौक व सरदार शहीद भगत सिंह चौक पर बॉडी सैनिटाइजर टनल लगाया है,ताकि जरूरी काम से निकले लोग इस टनल से गुजर कर खुद को सेनेटाइज कर सके।अभी तक  नगर कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है,
               इस बॉडी सेनेटाइजर टनल को आज गुड्डू खान ने नगर को समर्पित करते हुए कहा कि "हमने पूरे नगर को सेनेटाइज करने का जो प्रयास किया है उससे नगर में बाहर से आने वाले लोग छूट जा रहे थे जिसके लिए यह उपाय निकाला गया है।
             आपको बताते चले कि इस बॉडी सेनेटाइजर टनल का निर्माण पूर्व सभासद व समाजसेवी राजेश ब्वाएड ने किया है, उनसे पूछने पर बताया कि "हमारे मन मष्तिष्क में आये एक नवीन विचार की देन है यह बॉडी सेनेटाइजर टनल।इस टनल से गुजरने वाला हर व्यक्ति सेनेटाइज होकर बाहर निकलेगा इससे संक्रमण का खतरा न के बराबर हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.