दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों जॉब कार्डों धारकों को नहीं मिल रहा राशन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों जॉब कार्डों धारकों को नहीं मिल रहा राशन


✒️ गरीब भूमिहीन व्यक्तियों का बीपीएल सूची से नाम हुआ गायब-ग्रामप्रधान

प्रथम 24 न्यूज़ मीडिया नेटवर्क।
सोनौली/नौतनवा-महराजगंज।
नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैनिहा के ग्रामीण रामनाथ ,सुराती,अजोरा ,सरोज,धनमत्ती,वसीरुननिशा,सोनमती, सुनील कमार,    चन्द्रवती, श्रीराम आदि लोगों ने बताया कि हम सभी ग्रामीणों का नाम पूर्व में बीपीएल सूची में था राशन भी मिल रहा था ना जाने किस कारण से हम सभी लोगो का नाम सुची से गायब हो गया है हम सभी लोग  दैनिक मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं जबकि हम लोग जॉब कार्ड धारक व मनरेगा के श्रमिक भी है लाकडाउन होने की वजह से हम सभी परिवार के लोगो पर संकट आ गया है कोटेदार के यहां जब हम सभी लोग राशन लेने जाते है तो कोटेदार यह कहकर हमे वापस कर देता है की सुची मे आप लोगो का नाम नही है हम सभी लोग कहा जाये हम लोगो के पास खेतीबारी भी नही है हम सभी लोग भूमिहीन है ‌।

 इस सन्दर्भ मे ग्राम प्रधान रामदेव चौधरी ने बताया की सभी ग्रामीण आये थे हमारे पास सभी लोग मनरेगा मे श्रमिक भी है नाम कैसे कटा जानकारी नही है अपूति निरिक्षक से सम्पर्क कर सभी लोगो को जल्द राशन मुहैया कराया जायेगा

वही इस सन्दर्भ मे अपूति निरिक्षक बॄजेश कुमार पान्डेय ने बताया की इस तरह की जानकारी मुझे नही तुरन्त इसकी जांच करा रहे है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.