कमिश्नर ने फरेंदा बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय व सीएचसी बनकटी की साफ सफाई का लिया जायजा
भैया फरेंदा/महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================रविवार को दिन में मण्डलायुक्त गोरखपुर जय॑त नार्लीकर ने आज नगर प॑चायत आनन्दनगर के वार्ड नंम्बर 1 रुदलापुर में एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने की खबर पाते ही वहां पहुंच कर स्थितियों की जानकारी ली और साफ सफाई आदि करने का निर्देश दिया तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई और उपचार व जाँच पडताल में लग गई।तत्पश्चात बाद उन्होंने सीएचसी फरेंदा का औचक निरीक्षण किया और.स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।कोरोना मरीजों के कोरान्टाईन करने को लेकर फरेंदा बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय की साफ सफाई का हाल जाना। इसके पश्चात बृजमनगंज के फुलमनहा में बन रहे जलनिगम की टँकी का निरीक्षण किया।इस दौरान जिलाधिकारी महराजगंज डॉक्टर उज्जवल कुमार, सीडीओ पवन कुमार अग्रवाल,एसडीएम फरेंदा राजेश कुमार जयसवाल, डीआईजी गोरखपुर राजेश डी मोदक, पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह साहजवान, पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष फरेंदा मनीष सिंह यादव अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
Post a Comment