पोखरे में नहाने गया लड़का डूबा, मौत
पोखरे में नहाने गया लड़का डूबा, मौत
लक्ष्मीपुर/पुरंदरपुर/महराजगंजतहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर टोला बनकटवा निवासी इब्राहिम पुत्र स्व०अलीरजा उम्र 20 वर्ष रविवार को करीब चार बजे गोरखपुर सोनौली नेशनल हाइवे के मोहनापुर स्थितओवरब्रिज के पास एक पोखरे में नहाने गया था। जो नहाते समय पोखरे में डूब गया। डूबने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर देखने वालों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पुरंदरपुर पुलिस पहुंच स्थानीय लोगों के सहयोग से तलाश शुरू कर दिया गया था काफी मशक्कत के बाद लड़के को पोखरे से बाहर निकालने के तुरंत बाद सीएचसी बनकटी ले जाया गया।
जहाँ डाँक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पुरंदरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेजने की तैयारी शुरू कर दी थी।
Post a Comment