कोठीभार थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोठीभार थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट 


सोमवार को थाने परिसर में उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध पटेल की अध्यक्षता में लक्ष्मी पूजा महोत्सव के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें एसडीएम ने कहा कि लक्ष्मी पूजा महोत्सव में किसी भी तरह की नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। निर्धारित डेसीमल से ज्यादा आवाज़ में डीजे या साउंड सिस्टम नहीं बजाया जाएगा।

 नई जगह पर मूर्ति की स्थापना करने की अनुमति नहीं मिलेगी।पांडाल में सुरक्षा व्यवस्था बेहद जरूरी है। पांडाल में बालू, पानी और अग्निशमन यंत्र जरूर रखें। पांडाल के बाहर सहायता नंबर का बोर्ड लगाएं, जिससे जरूरी होने पर कोई भी प्रशासन को सूचना दे सके। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सभी समिति पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। शराब पीकर कोई भी पूजा अथवा विसर्जन में शामिल नहीं होगा। विसर्जन स्थल पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी। शराब पीकर त्योहार में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इस बीच समिति के लोगों ने विसर्जन जुलूस के निर्धारित मार्गों में आने वाली समस्याओं को बताया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय, चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह, नगर पालिका ईओ शैलेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.