ट्रक का फटा टायर पलटी--- बाल बाल बचा ड्राइवर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ट्रक का फटा टायर पलटी--- बाल बाल बचा ड्राइवर


भैया फरेंदा से डाक्टर सनाउल्लाह खां की रिपोर्ट 


राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते दिन सुबह-सुबह करीब साढ़े सात बजे महराजगंज की ओर से गुड़ लादकर फरेन्दा जा रही मिनी ट्रक ( डीसीएम ) नम्बर यूपी 56 एटी 2856 का टायर फट जाने के कारण पूरा चक्कर काटकर बीच सड़क में पलट गई।बताया जाता है कि  मिनी ट्रक महराजगंज से गुड़ लादकर फरेन्दा की तरफ जा रहा था और अभी फरेन्दा थाना कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगढ चौराहे पर पहुंचा ही था कि ट्रक का पहिया फट गया जिससे गाड़ी पूरा चक्कर काटकर पुनः महराजगंज जाने की दिशा में पलट गई वहीं इस ट्रक के ड्राइवर मुकेश कुमार ने बताया कि अचानक पहिया फटने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ शुक्र रहा इस सड़क हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ केवल ट्रक ड्राईवर मुकेश कुमार को दाहिने हाथ में चोट लगी जिसका स्थानीय लोगों की मदद से इलाज कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.