वन विभाग का गजब का कारनामा: सड़क से उठाकर सब्जी व्यापारी को भेजा जेल,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आरोपी को जंगल मे पेड़ काट हुए पकड़ा गया-- वनक्षेत्राधिकारी
मुजुरी से अख्तर खान की रिपोर्टबांकी रेंज पनियरा का गजब कारनामा देखने को मिल रहा है जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । सोमवार की भोर में जंगल मे पेड़ काटते पकड़कर जिस व्यक्ति को वन विभाग ने चालान किया है उसके सम्बन्ध में ग्रामीणों का कहना है कि वह सोमवार को सुबह 9 बजे पनियरा बाजार से सब्जी बेचकर लौट रहा था कि क्षत्रिय बाबा के स्थान पर पहले से मौजूद वन कर्मी हरि यादव, सूर्यनाथ यादव व कमोद तिवारी ने उसे पकड़कर मारापीटा और रेंज परिसर में लाकर उसकी सोमवार की भोर में गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया । जब कि जिन लोगों को आरोपी वन विभाग बनाया है उसमें एक ब्यक्ति ऐसा भी है जो 6 माह से राजस्थान में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इन्द्रासन यादव, प्रधान प्रतिनिधि लाल बहादुर मल्ल, भीम निषाद, कन्हैया निषाद,सुरेश निषाद,रवि भारती,अजय निषाद,प्रमोद निषाद,चम्पा देवी,शिवरती देवी,फुला देवी,सरोज देवी,दुर्गावती देवी,गुज्जी देवी सहित तमाम लोग मौजूद थे ।
बताते चले कि सोमवार को वन विभाग ने दौलत पुर बीट से साखू का हरा पेड़ काटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और शेष छ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है । इस संबंध में बांकी वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद ने बताया कि यह सब झूठा आरोप है उक्त आरोपी ब्यक्ति को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है ।



















Post a Comment